शिकागो। शिकागो यूनिवर्सिटी ने 9 जनवरी को जारी अपनी एक घोषणा में कहा है कि भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री रघुराम राजन को विश्वविद्यालय में विशिष्ट सेवा प्रोफेसरशिप के लिए चुना गया है। यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से हैं, उन्हें कैथरीन डुसाक मिलर डिस्टिंगुइश्ड सर्विस प्रोफेसर ऑफ फाइनेंस नियुक्त किया गया है।
विदित हो कि राजन सितंबर, 2013 से सितम्बर 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2003 से 2006 के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मुख्य अर्थशास्त्री और शोध निदेशक का कार्य भी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित जीवनी में कहा गया है कि राजन की शोध संबंधी रुचि बैंकिंग, कॉरपोरेट फाइनेंस और आर्थिक विकास में है।