छात्रवृत्तियों के अलावा, प्रत्येक छात्र को राष्ट्रपति के साथ नाश्ता कराया गया। यह सम्मान अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी कॉलेज्स के वार्षिक सम्मेलन के दौरान रखा गया था। शीतल सिंह इलिनॉयस में ओकटन सामुदायिक कॉलेज की छात्रा हैं।
ओकटन कम्युनिटी कॉलेज की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि देश के शीर्ष कम्युनिटी कॉलेज्स के छात्र और राज्य के कॉलेज छात्रों में से एक का अनुभव निजी तौर पर अच्छे रहा। हमें बताया गया कि ' हमने कहां से शुरू किया और आज मैं कहां हूं। वास्तव में, मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी।'
उन्होंने कहा कि मेरे सपनों को साकार करने और बाधाओं में अपनी प्रेरणा ने आगे बढ़ाया। सुश्री सिंह ने कहा कि मैं अपने पीछे एक विरासत छोड़ जाना चाहती हूं जोकि भावी पीढि़यों के लिए सहायक का काम करे। यह प्रोग्राम फॉलेट हायर एजूकेशन ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया गया था जिसमें अमेरिकन एसोशिएशन ऑफ कम्युनिटी कॉलेज्स ने भी सहयोग दिया।