कुमार ने यहां बातचीत में कहा कि रेलवे ने तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व आमद को देखते हुए व्यापक कदम उठाए हैं और महाकुंभ के सबसे शुभ दिन 'मौनी अमावस्या' के लिए ट्रेन सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि करने का निर्णय लिया है। कुमार ने कहा कि रेलवे इस अवसर के लिए 360 ट्रेनें चला रहा है जिनमें 190 विशेष ट्रेनें शामिल हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए 3 जोन (उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर-मध्य रेलवे) में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।