Prayagraj Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ (Maha Kumbh) में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम (holy confluence) में स्नान करने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है और शनिवार को सुबह 10 बजे तक करीब 90 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगा ली थी जिसमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान पर्व के मद्देनजर आज शनिवार सुबह महाकुंभ मेला क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया।
31 करोड़ 46 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए। अधिकृत जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे तक 89 लाख 75 हजार श्रद्धालु त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर चुके थे जिसे मिलाकर अब तक 31 करोड़ 46 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान संगम स्नान कर चुके हैं।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तैयार रहेंगे : किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तैयार रहेंगे। चिकित्सा सुविधाएं भी मेला क्षेत्र में चाक-चौबंद रहेंगी। श्रद्धालुओं को उनके निकटतम घाट पर स्नान के बाद सुरक्षित उनके गंतव्य पर वापस किया जाएगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं से घाटों पर भीड़ न लगाने की अपील की जाएगी। साथ ही ड्रोन के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा।