Prayagraj kumbh shahi snan dates 2025: उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद पूर्णकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। इसे महाकुंभ कहा जा रहा है। हिंदुओं के इस महासंगम की विधिवत शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है और और 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा। 12 साल में होने वाला यह मेला गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम तट पर लगता है। मान्यता है कि इस दौरान संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
प्रयागराज के साथ अन्य स्थानों पर भी लगता है कुंभ मेला:-
वे चार स्थान हैः- प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। जिनमें प्रयाग गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर और हरिद्वार गंगा नदी के किनारे हैं, वहीं उज्जैन शिप्रा नदी और नासिक गोदावरी नदी के तट पर बसा हुआ है। यह चारों स्थल पौराणिक कथाओं और ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर चुने गए हैं।