Rules of Kumbh Bath: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से प्रयागराज में हो रही है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन, पौष पूर्णिमा के अवसर पर, सोमवार के दिन रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है, जो स्नान और दान के महत्व को बढ़ाता है। रवि योग प्रात: 07:15 से 10:38 तक रहेगा। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कुंभ स्थल के पवित्र जल में स्नान करने से मनुष्य के सारे पाप-कष्ट धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। गंगाजी में स्नान करने से सात्विकता और पुण्यलाभ प्राप्त होता है। नियमों का पालन करते हुए महाकुंभ में स्नान करने से जीवन में सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक विकास होता है।
ALSO READ: महाकुंभ 2025: कुंभ में गंगा स्नान से पहले जान लें ये नियम, मिलेगा पूरा पुण्य लाभ