Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ मेले में जा रहे हैं तो ये 12 नियम और 12 सावधानियों को करें फॉलो

WD Feature Desk

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (17:36 IST)
Rule of mahakumbh Mela 2025: प्रयाग कुंभ मेला में जा रहे हैं तो कुछ नियम के साथ ही सावधानियां भी रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि वर्तमान में HMPV वायरस के फैलने की आशंक व्यक्त की जा रही है। इस वायरस के बारे में अभी कुछ कह नहीं सकते फिर भी सावधानी और नियमों का पालन जरूर है। दूसरा यह कि वे सावधानियां या नियम जिसका उल्लेख शास्त्रों में किया गया है उनका पालन भी करना जरूरी है क्योंकि कुंभ नगरी एक तीर्थ क्षेत्र है जहां पर धर्म और कर्म का नियम है यह कोई पर्यटन स्थान या सैर सपाटे का स्थान नहीं होता है। कुंभ में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए और कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करने से पुण्य लाभ मिलता है। जानें कि वे कौन से कार्य और नियम हैं:-ALSO READ: महाकुंभ 2025: चाबी वाले बाबा और 32 साल से स्नान न करने वाले महाराज बने कुंभ का आकर्षण
 
प्रयाग कुंभ में ये कार्य नहीं करना चाहिए:- 
1. यदि त्रिवेणी संगम पर तीर्थ करने वाला बैल, भैंसा पर आरुढ़ होकर गमन करता है तो वह नरकवासी बनता है।
2. यदि कोई व्यक्ति किसी साधु-संत का अपमान करता है। उनकी खिल्ली उड़ाता है वह निम्नतर योनियों में जन्म लेता है।
3. किसी भी तरह से मांस, मदिरा आदि तामसिक भोजन का सेवन करके जो तीर्थ गमन करता है वह अदृश्य साधु आत्माओं द्वारा शापित होता है। 
4. मासिक धर्म से ग्रसित युवती या अपवित्र कर्म करने वाला पुरुष तीर्थ स्नान न करें। ऐसा करने से और पाप लगता है।
5. नदी में पेशाब करना महापाप माना गया है। इस संबंध में बच्चों को हिदायत दें।
6. कहीं पर भी गंदगी ना करें। उचित जगह पर ही शौचादिक कर्म करें। लोगों से दूरी बनाकर रखें और हो सकें तो मास्क लगाएं।
7. कुंभ मेले में व्यर्थ में ना घूमें। उचित स्थान पर रुककर ही कुंभ का आनंद लें।
8. किसी भी अनजान वस्तु को हाथ ना लगाएं।
9. किसी को भी परेशानी में छोड़कर ना जाएं और ना ही किसी भी प्रकार की परेशानी खड़ी करें।
10. अपने साथ बच्चों को ना ले जाएं। ले जा रहे हैं तो उनको अपने से दूर ना करें और उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
11. लाइन और नियमों का उल्लंघन ना करें। ऐसे करने से सभी को परेशानी होगी और कुंभ में अव्यवस्था फैल जाएगी।
12. कहीं पर भी रुककर तमाशा देखने वाली भीड़ में शामिल ना होएं। भीड़ में शामिल ना होंगे तो खुद को सुरक्षित रख पाएंगे।ALSO READ: कुंभ मेले के बाद कहां चले जाते हैं नागा साधु? जानिए कैसी होती है नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया
प्रयाग कुंभ में यह कार्य जरूर करने चाहिए:-
1. तीर्थ में जप, दान, उपवास, पूजा-पाठ इत्यादि के मुख्य कर्म होते हैं उन्हें जानकर करें।
2. मुंडन कराने के बाद पींडदान करने का महत्व है।
3. प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में जागने के बाद सुबह और शाम को संध्यावंदन करें।
4. वैष्णव, शैव, शाक्त या उदासीन साधुओं के प्रवचन सुनें।
5. यदि हो सकते तो कल्पवास का संकल्प लें।
6. कुछ नहीं कर सकते हैं तो कम से कम सभी स्नान पूर्ण करके ही जाएं।
7. स्नान करने के बाद शास्त्र विधि से पूजन करें।
8. परेशान व्यक्ति को देखें तो उसकी उचित मदद करें।
9. कुंभ के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे पुलिस स्टेशन, धर्मशाला, बस और रेलवे स्टेशन, प्रयाग नक्षा आदि की पूर्ण जानकारी रखें।
10. अपने पास सभी तरह के महत्वपूर्ण मोबाइल और फोन नंबर की एक डायरी भी रखें।
11. कुंभ में जाने से पहले अपने पास उचित मात्रा में ग्लुकोस, बुखार, उल्टी, दस्त आदि की दवाईयां रखें।
12. भोजन पानी की उचित व्यवस्था रखें। पानी की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें क्योंकि यह आपको बीमार भी कर सकता है।

प्रयाग कुंभ में नियम और शर्तें हैं-
1. पहले से योजना बनाएं: आवास, तिथियों और कार्यक्रमों की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें और मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
2. हल्का सामान पैक करें: केवल वही लाएँ जो आपको चाहिए, जिसमें कोई भी निर्धारित दवाएँ शामिल हों।
3. सम्मानजनक रहें: दिशा-निर्देशों का पालन करें, शालीन कपड़े पहनें और परंपराओं और रीति-रिवाजों का ध्यान रखें।
4. सुरक्षित रहें: कीमती सामान ले जाने से बचें और अजनबियों से सावधान रहें।
5. स्वच्छ रहें: स्नान के लिए केवल अधिकृत घाटों का उपयोग करें और अपशिष्ट निपटान के लिए कूड़ेदान का उपयोग करें।
6. पर्यावरण का ध्यान रखें: साबुन या प्रसाद से नदी को प्रदूषित न करें।
7. भोजन का ध्यान रखें: अनधिकृत विक्रेताओं से खाने से बचें और केवल उबला हुआ, कीटाणुरहित या व्यावसायिक रूप से सीलबंद पानी पिएँ।
8 स्वास्थ्य का ध्यान रखें: यदि आप बीमार हैं, तो भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
9. सुरक्षा का ध्यान रखें: टेंट में ज्वलनशील पदार्थ न रखें और खुली लपटों का उपयोग न करें।
10. दूसरों का ध्यान रखें: अधिकारियों के साथ सहयोग करें और आपातकालीन वाहनों को बाधित न करें।
11. अपने सामान का ध्यान रखें: अपने सामान पर नज़र रखें और ज़रूरत पड़ने पर खोया-पाया केंद्र का इस्तेमाल करें।
12. अपने व्यवहार का ध्यान रखें: दूसरों के साथ विवाद को बढ़ावा देने से बचें।ALSO READ: महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेंन, जानिए क्या है इस कठिन तपस्या के नियम?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी