बेंगलुरू: तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच गुरुवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का 36वां मुकाबला हार-जीत के फैसले के बगैर समाप्त हुआ। यह इस सीजन का कुल नौवां टाई मुकाबला है। अंतिम स्कोर 30-30 रहा।
अंतिम तीन रेड पर टीमों ने कोई रिस्क नहीं लिया औऱ तीन-तीन अंक लेकर खुश रहे। सीजन के पहले टाई मुकाबले ने पटना को 24 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि थलाइवाज चौथी टाई के साथ चौथे स्थान पर हैं।
पहला हाफ पटना के नाम रहा। उसने न सिर्फ 18-12 की लीड के साथ यह हाफ समाप्त किया बल्कि एक बार थलाइवाज को आलआउट भी किया। इस हाफ में पटना के रेडरों ने 8 के मुकाबले 10 अंक लिए जबकि डिफेंस ने चार के मुकाबले छह अंक हासिल किए। मोनू गोयत (8) ने पटना की ओर से रेडिंग टीम की अगुवाई की। कप्तान प्रशांत कुमार राय (4) से उन्हें अच्छा साथ मिला।
अतुल (6 अंक) ने एक अंक लिया और स्कोर 30-30 कर दिया। सुरजीत (4 अंक) रिवाइव हो चुके थे। सचिन और अतुल के रेड खाली गए। मोनू (9 अंक) मैच की अंतिम रेड पर थे। यह रेड भी खाली गई और इस तरह यह मैच टाई पर समाप्त हुआ। यह इस सीजन का नौवां, पटना का पहला और थलाइवाज का चौथा टाई रहा।(वार्ता)