गुजरात में लड़की को जिंदा जलाया

मंगलवार, 17 जून 2014 (12:53 IST)
FILE
राजकोट। गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के सायला कस्बे में सोमवार को आठ लोगों ने नाली साफ कर रही 15 साल की दलित लड़की को जिंदा जला दिया।

पुलिस ने बताया कि सायला के आंबेडकर नगर इलाके में मोतीभाई सुनेरा और सात अन्य लोगों ने चंद्रिका परमार नाम की किशोरी को जिंदा जला दिया।

सायला थाने के एसआई ए बी गोहिल ने बताया कि लड़की नाली साफ कर रही थी तभी सुनेरा की अगुवाई में लोग उसके पास पहुंचे और बदसलूकी करते हुए उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें