सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के खराबाद क्षेत्र में पति-पत्नी के शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुसेरीपुर गांव में शम्भू (40) तथा उसकी पत्नी कमला (35) सोमवार शाम बाजार जाने के लिए निकले थे। बाद में उनके शव गांव से बाहर एक पेड़ से लटकते मिले।
परिजन जहां इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, वहीं पुलिस इसे पति-पत्नी के आपसी झगड़े का मामला मान रही है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।