शरद पवार भी देंगे कांग्रेस को झटका

मंगलवार, 17 जून 2014 (09:55 IST)
FILE
मुंबई। लोकसभा चुनाव में करारी हार से उबरने का प्रयास कर रही कांग्रेस को उसकी प्रमुख सहयोगी राकांपा बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस की हालत को देखते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के ज्यादा सीटों की मांग कर दी है।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों में लड़ने के लिए उनकी पार्टी और सीटों की मांग करेगी और सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप देने से पहले वह दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से विचार-विमर्श करेंगे।

पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से औपचारिक वार्ता करते हुए पवार ने कहा कि राकांपा को उन विधानसभा सीटों पर लड़ने के लिए और सीट मिलनी चाहिए जहां हाल में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी ने बढ़त बना रखी थी।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में 27 सीटों पर लड़कर दो सीटों पर जीत हासिल की जबकि इसकी सहयोगी राकांपा ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इसे चार सीटें हासिल हुई थीं।

2009 में हुए 288 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में राकांपा ने 114 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस 174 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें