नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति ने कोरोना विषाणु से बचाव के लिए रविवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में 10 हज़ार मास्क वितरित किए। समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुद्वारा में मास्क वितरित करते हुए कहा कि समिति ने मुफ्त मास्क बांटने का निर्णय बाजार में इसकी महंगी कीमतों के मद्देनज़र किया है। इससे आम आदमी को बचाव के लिए जरुरी उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।