सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह पुलिस ने नक्सली कैंप पर दबिश देकर 11 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें से 2 के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने कैंप को ध्वस्त कर दिया है। मौके से 11 बंदूकें, गोला-बारूद समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुरकापाल क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने कैंप बनाया है। डीआरजी एवं डीएफ का संयुक्त बल रवाना किया गया, जिसने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली के शव बरामद किए गए हैं। परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के चिन्हों से यह प्रमाणित होता है कि मुठभेड़ में कम से कम 11 नक्सली मारे गए हैं और कई लहूलुहान हुए हैं। बाकी साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में सफल हो गए।
शुक्रवार को 10 नक्सली मारे : बीजापुर जिला पुलिस ने मद्देड़ थाना क्षेत्र के आईपेंटा गांव के समीप जंगल में नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में पांच महिला समेत 10 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से बंदूकें और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है।