बीकानेर के इस अस्पताल का कोटा से भी बुरा हाल, दिसंबर में गई थी 162 बच्चों की जान

रविवार, 5 जनवरी 2020 (12:30 IST)
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के पीएमबी अस्पताल में दिसंबर में 162 बच्चों की खबर से हड़कंप मच गया। यहां का हाल कोटा से भी बुरा है, जहां के जेके लोन अस्पताल में पिछले एक माह में लगभग 110 बच्चों की जान जा चुकी है।
 
बीकानेर के पीएमबी अस्पताल में दिसंबर में 2200 बच्चों को भर्ती कराया गया, इनमें से इलाज के दौरान 162 मासूमों ने दम तोड़ दिया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल एचएस कुमार ने कहा कि पीएमबी अस्पताल में दिसंबर में 162 बच्चों की मौत हुई। पर वहां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई। बच्चों को बचाने का पूरा प्रयास किया गया। 
 

HS Kumar, Principal, Sardar Patel Medical College, PBM Hospital in Bikaner: 162 children have died in ICU here in the month of December. But there has been no negligence in the medical services at the hospital. Full efforts are made to save a life. #Rajasthan (04.01.2020) pic.twitter.com/3t8bdx11ZV

— ANI (@ANI) January 5, 2020
राजकोट के अस्पताल में भी 111 की मौत : राजकोट के सीविल अस्पताल में भी दिसंबर में 111 बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल के डीन मनीष गुप्ता ने इस बात की पुष्‍टि की। 

उल्लेखनीय है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद राजस्थान की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा इस मामले में गहलोत सरकार को घेरने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रही है वहीं, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा राज में इससे भी ज्यादा बच्चों की मौतें हुई थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी