Gujarat : दुर्घटना के बाद 3 ट्रकों में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, 2 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (19:51 IST)
Ahmedabad Gujarat News : गुजरात के अहमदाबाद जिले में बृहस्पतिवार तड़के ट्रकों की टक्कर के बाद भीषण आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। दुर्घटना में 4 ट्रक शामिल थे। पैकिंग सामग्री के रोल लेकर एक ट्रक राजकोट से अहमदाबाद की ओर आ रहा था, जबकि चावल से लदे 2 ट्रक राजकोट की ओर जा रहे थे। राजकोट जाने वाले उन 2 ट्रकों के पीछे एक खाली ट्रक था। राजकोट से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर फांदकर आने वाली लेन में 2 अन्य ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद सीमेंट से भरा ट्रक तीनों ट्रकों से टकरा गया।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर बागोदरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर देर रात करीब दो बजे हुई दुर्घटना में चार ट्रक शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया कि जिस ट्रक की वजह से दुर्घटना हुई, उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अन्य ट्रकों में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ALSO READ: झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 3 घायल
उन्होंने बताया कि पैकिंग सामग्री के रोल लेकर एक ट्रक राजकोट से अहमदाबाद की ओर आ रहा था, जबकि चावल से लदे दो ट्रक राजकोट की ओर जा रहे थे। राजकोट जाने वाले उन दो ट्रकों के पीछे एक खाली ट्रक था। पुलिस अधिकारी ने बताया, राजकोट से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर फांदकर आने वाली लेन में दो अन्य ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद सीमेंट से भरा ट्रक तीनों ट्रकों से टकरा गया।
ALSO READ: राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, अनेक घायल
जाट ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आग लग गई और पैकिंग सामग्री के कारण यह तेजी से फैल गई। एसपी ने कहा, आग में तीन ट्रक जलकर खाक हो गए, जबकि खाली ट्रक को कोई नुकसान नहीं हुआ। राजकोट से आ रहे ट्रक के चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। आग के कारण राजमार्ग करीब आधे घंटे तक बंद रहा। स्थानीय पुलिस द्वारा मलबा हटाने और सड़क को साफ करने के बाद यातायात फिर से शुरू हुआ। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी