छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 5 नक्सली गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 7 जुलाई 2024 (11:07 IST)
Sukama news in hindi : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एक टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद किए हैं।
 
उन्होंने बताया कि शनिवार को जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स और जिला बल ने संयुक्त अभियान चलाया था। अभियान के दौरान सुरक्षा दल ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
 
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान चिंतलनर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोडी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में हुई है, और सभी सुरपंगुडा क्षेत्र में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से 2 देसी बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) गोले, 1 टिफिन बम, 7 जिलेटिन छड़ें, 9 डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख