MP के टीकमगढ़ में 6 कांस्‍टेबल सस्‍पैंड, जुआ खेलते वीडियो आया था सामने

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (20:25 IST)
6 constables suspended in Tikamgarh : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है।
ALSO READ: MP : भ्रष्टाचार के खिलाफ CM यादव की जीरो टॉलरेंस की नीति, मऊगंज अपर कलेक्टर निलंबित
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि कथित वीडियो के रविवार शाम को सामने आने के बाद विभिन्न थानों में तैनात छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कोतवाली थाने के आरक्षक मनोज अहिरवार, रितेश मिश्रा और सूरज राजपूत, देहात थाने के भुवनेश्वर अग्निहोत्री और अनिल पचौरी तथा डिगोरा थाने में तैनात सलमान खान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
ALSO READ: DGP प्रशांत कुमार बोले- उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रिगर हैप्पी कहना अनुचित
काशवानी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया और क्या मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आचरण से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा खराब होती है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी