छपरा में बालू से भरी नाव गंगा में पलटी, 14 मजदूर लापता

Webdunia
गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (22:51 IST)
पटना। छपरा में बालू से भरी नाव के गंगा में पलट जाने से उसमें सवार 14 मजदूर लापता हो गए। इन सभी मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

दूसरी ओर, मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मजदूरों को बचाने की कोशिश की जा रही है। गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। कुछ मजदूरों के तैरकर बाहर आने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आंधी और तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ है।

यह हादसा डोरीगंज और मनेर की सीमा पर नास के पास हुआ। नाव में सवार लोग कोईलवर से बालू लेकर वापस लौट रहे थे। गंगा में लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गंगा में बहाव ज्यादा होने से राहत कार्य में बाधा आ रही है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख