Asani के तूफान में आंध्रप्रदेश में बहकर आया सोने का रहस्यमयी रथ, देखें वीडियो

Webdunia
बुधवार, 11 मई 2022 (18:16 IST)
Gold Chariot in Andhra : देश के कई समुद्री इलाकों में इन दिनों चक्रवात असानी (Cyclone Asani) का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि कई राज्यों में यह धीमा हो गया है। 
 
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में तूफान की वजह से समुद्र में उठी लहरों के बीच एक सोने का रथ (Gold Coloured Chariot) बह आया है। ये रथ कहां से बहकर आया इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हुई है। 
<

#WATCH | Andhra Pradesh: A mysterious gold-coloured chariot washed ashore at Sunnapalli Sea Harbour in Srikakulam y'day, as the sea remained turbulent due to #CycloneAsani

SI Naupada says, "It might've come from another country. We've informed Intelligence & higher officials." pic.twitter.com/XunW5cNy6O

— ANI (@ANI) May 11, 2022 >
खबरों के मुताबिक यह सोने का रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मिला है। रथ के म्यांमार, मलेशिया या थाइलैंड से बहकर यहां पहुंचने की बात कही जा रही है। 
 
इलाके के SI नौपाड़ा के मुताबिक शायद यह रथ किसी दूसरे देश से आया हो। हमने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है।