एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कोलकाता निवासी सांदीपन घोष ने सोमवार को परिवार सहित आगरा के ताजमहल एवं अन्य पर्यटन स्थलों को देखने के लिए फरीदाबाद के मनोज की कार किराए पर ली थी। कार मनोज ही चला रहा था। दोपहर में करीब एक बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 88 के निकट कार का अगला टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो कर रेलिंग तोड़ती हुई नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी।'