दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी छत गिरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 29 जून 2024 (17:20 IST)
Rajkot Airport : हवाई अड्‍डों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबलपुर और दिल्ली के बाद अब गुजरात के राजकोट में भी हवाई अड्‍डे की छत भी गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 
बताया जा रहा है कि यह हादसा पिकअप-ड्रॉप एरिए में हुआ। संयोग से उस समय कोई वहां मौजूद नहीं था, इसलिए जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा।
<

27 जुलाई 2023 को @narendramodi ने राजकोट के हिरासर एरपोर्ट का उद्घाटन किया था जिसकी छत आज पहली ही बारिश में ध्वस्त हो चुकी है।

मोदीजी CM थे तब गुजरात मे भी ऐसे ही बेहद घटिया क्वॉलिटी के रास्ते से लेकर काम होते थे और अब भी।

क्योंकि मोदीजी कोई भी कॉन्ट्रैक्ट क्वॉलिटी नहीं पार्टी… pic.twitter.com/q67B6auilS

— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) June 29, 2024 >
हवाई अड्‍डा सूत्रों के मुताबिक बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में पानी भर गया था। इसी के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हीरासर में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक कैब चालक रमेश की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे।