भुट्टेवाले से बोले अखिलेश यादव- बहुत महंगा दे रहे हो, कहां से लाए हो

अवनीश कुमार

शनिवार, 8 जून 2019 (20:55 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के अंदर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते कई बार अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रोटोकॉल तक तोड़ा है, लेकिन वे कुछ ऐसा कर जाते हैं कि वे चर्चा का विषय बन जाते हैं।
 
ऐसा ही कुछ आज उस वक्त देखने को मिला जब बाराबंकी से लौटकर वापस जा रहे थे तभी अखिलेश यादव का काफिला रामनगर पहुंचा ही था कि केसरी पुर रेलवे क्रॉसिंग पर उनका काफिला अचानक रुक गया और उनकी खुद की गाड़ी जिसमें अखिलेश यादव सवार थे, वे एक भुट्टा के ठेलिया के पास आकर रुकी और बड़ी सादगी से अखिलेश यादव ने पूछा- भुट्टा कैसे दे रहे हो भैया।
 
अपने भाई के साथ भुट्टा बेच रहे रामचरण ने हाथ जोड़कर कहा- साहब, 10 का। अखिलेश यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा-  बड़ा महंगा दे रहे हो ननकऊ भैया और अगर मीठा नहीं हुआ तो इसकी वापसी तो होगी नहीं। भुट्टे वाले ने कहा-  साहब मीठा होगा उसके बाद अखिलेश यादव ने एक भुट्टा लेकर गाड़ी में बैठकर खाने लगे और मजाकिया अंदाज में पूछा-  कहां के रहने वाले हो ननकऊ, तो भुट्टा बेच रहे रामचरण ने कहा- साहब बहराइच का रहने वाला हूं तो मुस्कुराते हुए अखिलेश बोले- यही पास के गांव के हो।
 
वहां पर मौजूद अन्य सभी लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला आगे बढ़ा, तुरंत अखिलेश यादव मजाकिया अंदाज में बोले- अरे ननकऊ पैसे के बारे में किसी को मत बोलना और मुस्कुराते हुए चल दिए, लेकिन वहां पर मौजूद अन्य सभी अखिलेश यादव की इस सादगी को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए और बोले कुछ भी कहो भैया अखिलेश भैया का कोई जोड़ नहीं है। बताते चलें कि अखिलेश यादव बाराबंकी में शराबकांड में मृतकों से मिलकर लौट रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी