मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 2,85,325 सदस्यों के 520 करोड़ रुपए के ऋण का भुगतान करेगी।
यह घोषणा मुख्यमंत्री की प्रमुख 'ऋण माफी योजना' के बाद की गई है। इस योजना के तहत अब तक 5.64 लाख किसानों का 4,624 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा चुका है। पंजाब कांग्रेस 2017 में इस बारे में चुनावी वादा किया था। इसके अलावा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के 50,000 रुपए तक के ऋण को भी माफ किया गया है।