इस दैनिक का पहला संस्करण 13 मार्च, 1922 को प्रकाशित हुआ था। प्रफुल्ल कुमार सरकार इसके संस्थापक-संपादक थे। सेन (88) ने कहा कि उस समय (1922) देश में कई लोगों को राजनीतिक कारणों से जेल में डाल दिया गया था। मैं तब बहुत छोटा था और अक्सर सवाल करता था कि क्या बिना कोई अपराध किए लोगों को जेल भेजने की यह प्रथा कभी बंद होगी? उन्होंने कहा कि इसके बाद भारत आजाद हो गया लेकिन यह प्रथा अभी भी जारी है।(भाषा)