96 की उम्र में 98% अंक, अब कंप्यूटर सीखना चाहती हैं कार्तियानी अम्मा...

गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (18:46 IST)
96 साल की उम्र में जब व्यक्ति अपने पांवों पर ढंग से खड़ा नहीं हो पाता तब अलपुझा की कार्तियानी अम्मा ने 98 फीसदी अंक हासिल कर परीक्षा पास कर ली। 
 
हालांकि अम्मा ने यह उपलब्धि केरल राज्य साक्षरता मिशन के साक्षरता कार्यक्रम के तहत 'अक्षरलक्षम' में हासिल की, लेकिन उनकी इस सफलता को किसी भी तरह कम करके नहीं आंका जा सकता है। अम्मा ने बड़े ही उत्साह से बताया कि उन्होंने नकल नहीं की, बल्कि दूसरों ने उन्हें देखकर लिखा। मैंने उन्हें बताया कि सही क्या है। 
 
उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चों को पढ़ता देखकर पढ़ने की प्रेरणा मिली। जब वे युवा थीं तो पढ़ने का मौका नहीं मिला। यदि अवसर मिलता तो वे सरकारी अधिकारी होतीं। अम्मा की पढ़ने की ललक अभी खत्म नहीं हुई है। अब वे कंप्टूयर सीखना चाहती हैं। सीएम पिनाराई विजयन ने उनको सम्मानित किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी