उत्तराखंड के निगम, निकाय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की घोषणा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (16:31 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट में जानकारी दी कि राज्य सरकार ने कार्मिकों की तरह निगमों, निकायों, प्राधिकरण आदि में कार्यरत कर्मियों को महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया है, इस फैसले से लगभग 40 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
 
उन्होंने पोस्ट में कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु समर्पित होकर कार्य कर रही है। इसीस कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कार्मिकों की तरह निगमों, निकायों, प्राधिकरण आदि में कार्यरत कर्मियों को महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया है, इस फैसले से लगभग 40 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

सार्वजनिक निकाय/ उपक्रमों में काम करने वाले हर एक कर्मचारी को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से मिल सकेगा। राजकीय कर्मचारियों के जैसे ही बढ़े हुए 4 फीसदी मंहगाई भत्ते का भुगतान काम कर रहे व रिटायर्ड हो चुके कार्मिकों को दिया जाएगा। जो कि प्राधिकरणों, पंचायतों, निगमों, निकायों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और उपक्रमों में कार्यरत और सेवानिवृत्त हैं।

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
हरियाणा में चुनाव सभा : हाल में मुख्‍यमंत्री धामी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कई सभाओं को भी संबोधित किया। उन्होंने हरियाणा की विभिन्न सभाओं में कहा कि पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों पर जनता विश्वास रूपी मुहर लगाते हुए भाजपा को पुनः विजयी बनाने जा रही है।
 
कालका विधानसभा के पिंजौर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा ने हरियाणा में भ्रष्टाचार मिटाया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने बीते 10 सालों में 40 बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के साथ ही गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया है। यह डबल इंजन सरकार के कारण ही संभव हो पा रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala