चंडीगढ़। अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ जबरन वसूली एवं दंगा करने के आरोप में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। जालंधर में एक गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा की गई शिकायत के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमृतपाल ने इसी गुरुद्वारे में अपने कपड़े बदले और फिर पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकल पर सवार होकर फरार हो गया।
पुलिस ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने नांगल अंबियन गांव के एक गुरुद्वारे में लगभग 45 मिनट बिताए। गुरुद्वारे के ग्रंथी रंजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके 3 सहयोगियों ने गुरुद्वारे में प्रवेश किया और अपनी वेशभूषा को बदलने के लिए हथियार का भय दिखाकर कपड़ों की मांग की।