VIDEO : बर्फ में भारी पड़ी मस्ती, झील में फंसे 4 पर्यटकों की ऐसे बची जान, मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर किया वीडियो
पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देशभर से पर्यटक उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश समेत कई पहाड़ी राज्यों में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की मस्ती कई बार भारी भी पड़ जाती है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। अरुणाचल प्रदेश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। वीडियो में पर्यटक डूबते हुए नजर आ रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी ही सूझबूझ से बचाया। वायरल वीडियो पर जान बचाने वाले स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कुछ पर्यटक अरुणाचल प्रदेश के सेला पास के नजदीक घूमने के लिए पहुंचे थे। पर्यटक यहां खूब मौज-मस्ती कर रहे थे। इस दौरान वह एक बर्फीली झील पर घूम रहे थे कि कि अचानक से झील के ऊपर जमी बर्फ टूटी गई और 4 लोग उसमें फंस गए। बर्फीली झील में फंसने वालों में दो महिला और दो पुरुष थे। पानी में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बहुत ही सूझबूझ से सभी की जान बचा ली।