दिल्ली सरकार ने 'तीर्थयात्रा' योजना के लिए 53 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव किया है। इस योजना का मकसद ऐसे 77,000 बुजुर्ग लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजना है, जो दिल्ली के प्रामाणिक निवासी हैं।
गहलोत ने ट्वीट किया कि अब उपराज्यपाल ने 'तीर्थयात्रा' योजना पर ऐतराज जताया है और वे इसे बीपीएल तक सीमित रखना चाहते हैं। वे भूल गए हैं कि कई बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की मदद नहीं करते। मंत्री ने कहा कि वे सरकारी समर्थन पाकर खुश होंगे और सारी सरकारी सुविधा बीपीएल तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। (भाषा)