क्या बढ़ेगी आर्यन खान की मुसीबत? फिर खुल सकती क्रूज ड्रग्स मामले की फाइल, NCB की स्पेशल टीम का दावा- ठीक से नहीं हुई जांच

Webdunia
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (00:11 IST)
मुंबई। Aryan Khan drugs case  बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की परेशानी फिर बढ़ सकती है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक क्रूज से मादक पदार्थ मिलने के मामले की जांच में कई अनियमितताओं का जिक्र किया है, लेकिन उसे जबरन वसूली का कोई सबूत नहीं मिला। एनसीबी की स्पेशल टीम ने दावा किया है कि मामले की ठीक से जांच नहीं हुई है।
ALSO READ: Covid 19 : त्योहारी सीजन के बीच Corona के नए वैरिएंट ने फिर बढ़ाई टेंशन, देश में जारी रहेगा मास्क प्रोटोकॉल
मीडिया खबरों के अनुसार जांच में पाया गया कि इस केस की पड़ताल करते हुए उन अधिकारी के काम में कई कमियां थीं। कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन करीब 26 दिनों तक हिरासत में रहे थे।
 
मुंबई में एक क्रूज जहाज से पिछले साल अक्टूबर में कथित रूप से नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के मामले की जांच में कई खामियां पाए जाने के बाद एनसीबी ने एक पड़ताल शुरू की थी।
 
आर्यन खान को क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तीन हफ्ते बाद उन्हें जमानत मिल गई, क्योंकि एजेंसी उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करने में विफल रही थी।
 
एनसीबी अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की पड़ताल करने वाले एक विशेष दल ने कुछ सप्ताह पहले अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
 
उन्होंने कहा कि एनसीबी के विशेष जांच दल ने 65 लोगों के बयानों के वीडियो रिकॉर्ड किए। उसे जांच में कई अनियमितताएं मिलीं और उसने एनसीबी के 7 से 8 अधिकारियों के ‘संदिग्ध व्यवहार’ को चिह्नित किया।
 
पैसे ऐंठने के आरोप : अधिकारी ने बताया कि जांच में शामिल अधिकारियों के इरादे पर भी सवाल उठाए गए और कुछ लोगों को कई बार अपने बयान बदलते देखा गया। 
 
उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में जबरन वसूली की किसी कोशिश का पता नहीं चला। यह आरोप लगाया गया था कि एनसीबी अधिकारी कुछ आरोपियों को छोड़ने के लिए उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे। 
 
पिछले साल 2 अक्टूबर की रात NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डिएल क्रूज शिप पर छापा मारा था। दावा किया गया था कि शिप पर रेव पार्टी चल रही थी। आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनपुट एजेंसी Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख