सड़कों से तुरंत हटाएं Non Veg के ठेले विधायक बनते ही एक्शन में आए BJP नेता

Webdunia
सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (18:29 IST)
राजस्थान में भाजपा ने ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। इधर विधायक बनते ही भाजपा नेता एक्शन में भी आ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि 'सभी गलियों और सड़कों से नॉन वेज के ठेले हट जाने चाहिए। हवा महल सीट से विधायक बने आचार्य बालमुकुंद सोमवार सुबह एक अधिकारी को फोन किया और कहा कि उनके इलाके से सभी गलियों और सड़कों से नॉन वेज के ठेले हट जाने चाहिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों पर कोई भी नॉन वेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए और शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए।
<

ये भाजपा की सबका साथ - सबका विकास की सच्चाई है, भाजपा के राजस्थान से नवनिर्वाचित विधायक महोदय को नॉन वेज दूकानों से इतनी परेशानी है कि अपने शपथ लेने से पहले चिंता दूकानों को बंद करवाने की है।
क्या @narendramodi जी अपने एैसे जनप्रतिनिधियों पर लगाम लगायेंगे ?

इस सीट पर असदउद्दीन… pic.twitter.com/lqpzRtELp1

— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 4, 2023 >उन्होंने फोन पर अधिकारी से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन अधिकारी है। इधर कांग्रेस ने विधायक के इस एक्शन पर हमला बोला।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख