पटना। बिहार में शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब की वजह से 82 लोगों की मौत हो गई। छपरा के बाद अब सिवान और बेगुसराय से भी जहरीली शराब से मौत की खबरें आ रही है। मीडिया खबरों के अनुसार, अकेले छपरा में शराब की वजह से 76 लोग मारे गए। सीवान में 5 और बेगुसराय में 1 व्यक्ति शराब पीने की वजह से मारा गया। हालांकि प्रशासन ने अब तक केवल 34 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
इस बीच, आबकारी विभाग ने लखीसराय जिले के घोंगसा गांव से 1,296 बोतल विदेशी शराब बरामद होने की पुष्टि की है। जिस सुनसान घर में 108 पेटी रखी गई थीं, उसमें रहने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को लगता है कि शराबबंदी गलत है तो इसे स्पष्ट रूप से कहें। कानून सभी की सहमति से लाया गया था। अगर आज सभी सोचते हैं कि हम गलत थे, तो हम इसे वापस ले सकते हैं। लेकिन याद रखें कि ये मौतें एक गलत चीज के कारण हुई हैं।