बिहार में जहरीली शराब से हाहाकार, 70 से ज्‍यादा लोगों की मौत

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (18:50 IST)
बेगूसराय। बिहार में जहरीली शराब से हाहाकार मचा हुआ है। मौत का सिलसिला जारी है। अब तक 70 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अब बेगूसराय में भी एक युवक की मौत हुई है, जबकि एक और शख्स जिंदगी से जूझ रहा है। खबरों के अनुसार, सीवान जिले में भी 5 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

खबरों के मुताबिक, शराबबंदी वाले बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है। इस जहरीली शराब से अब तक 70  से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच आज बेगूसराय में भी एक व्‍यक्ति की जहरीली शराब से मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार को दोनों युवकों ने एकसाथ शराब का सेवन किया था।

परिजनों के मुताबिक, दोनों ने शराब पी थी। उनके शराब पीने के बाद ही हालत बिगड़ी। फिलहाल नगर थाना की पुलिस निजी अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है।

बेगसूराय के अलावा शुक्रवार को सिवान में भी शराब से मौत का मामला सामने आया है। घटना भगवानपुर थाना इलाके के ब्रह्मस्थान और सोंधानी गांव की है, जहां 5 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। यहां मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी