विमान में चालक दल समेत कुल 166 लोग सवार थे। विमान के बाएं इंजन को मरम्मत की जरूरत होने के कारण उड़ान को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर दिल्ली जाने वाली गो एयर की उड़ान संख्या जी8720 को बर्ड हिट होने के कारण वापस उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। (वार्ता)