अमेरिका में सैन्य अभ्यास के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विमान में लगी आग
रविवार, 28 जनवरी 2018 (14:38 IST)
वॉशिंगटन। रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान में अमेरिका में अभ्यास के दौरान उड़ान भरने के दौरान आग लग गई लेकिन किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग ने शनिवार को रेड फ्लैग अभ्यास के दौरान नेलिस वायुसेना अड्डे पर ईए-18जी ग्रोलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। विभाग ने बताया कि आरएएएफ के कर्मी सुरक्षित हैं और इस हादसे के दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। यह घटना नेवादा में हुई और घटना की जांच की जा रही है।
नेलिस वायुसेना अड्डे ने एक बयान में कहा कि विमान को अपनी उड़ान रोकने की जरूरत पड़ी और इसके बाद आग लग गई, हालांकि सभी कर्मी सुरक्षित हैं। रेड फ्लैग अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन का आकाश में होने वाले युद्ध का प्रशिक्षण अभ्यास है। (भाषा)