कई बार विकृतियों के कारण जानवर कई अंग लेकर पैदा होते हैं, जिन्हें लोग चमत्कार मान लेते हैं। ऐसी ही बगहा के सेमरा स्थित घुसुकपुर गांव में एक किसान के घर दो सिर वाली बछिया ने जन्म लिया है। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है।
बछिया के दो मुंह, दो सिर, दो कान और चार आंखें हैं। पशु पालक इसे देखकर बेहद खुश हैं और इसे इश्वरीय आशीर्वाद मान रहे हैं।