मुंबई। बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने रविवार को दावा किया कि कोल्हापुर जिले (Kolhapur) के अधिकारियों ने उन्हें जिले में प्रवेश करने से रोक दिया है। सोमैया ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुशरिफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया को रविवार रात को सतारा जिले (Satara) के कराड रेलवे स्टेशन में हिरासत में लिया गया है।