शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोइत्रा की टिप्पणी को बेहद अभद्र, आपत्तिजनक और शर्मनाक करार दिया और कहा कि यही टीएमसी और विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का असली चेहरा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि संदेशखाली, चोपडा तालिबानी पिटाई मामले और स्वाति मालिवाल मामले पर चुप रहीं सांसद महुआ मोइत्रा अब एक महिला के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं, वो भी एनसीडब्ल्यू प्रमुख पर। एनसीडब्ल्यू प्रमुख के बारे में मोइत्रा की टिप्पणी की तस्वीर साझा करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने उन्हें टीएमसी से निष्कासित करने की मांग की।
क्या ममता दीदी इस पर कार्रवाई करेंगी? : भाजपा प्रवक्ता ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा और पूछा कि क्या प्रियंका वाद्रा, राहुल गांधी, (मल्लिकार्जुन) खरगेजी, सोनिया गांधी, प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी इस पर आवाज उठाएंगे? उन्होंने कहा कि क्या ममता दीदी इस पर कार्रवाई करेंगी? नहीं, वे इसी तरह संदेशखाली और (पश्चिम बंगाल के) चोपडा (में दंपति को कोड़े मारे जाने) पर चुप रही थीं।(भाषा)