उत्तर प्रदेश के हाथरस में मतदान के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर देने से हड़कंप मच गया। खबरों के अनुसार, अपराधियों ने मतदान केंद्र के पास हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है।
हत्या की ये वारदात मतदान केंद्र के आसपास ही हुई, जहां उसका शव पाया गया, हालांकि हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता के घर में कोहराम मच गया है।