पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि विस्फोट दोपहर 1 बजे के कुछ मिनट बाद हुआ। 2 श्रमिकों की मौत हो गई। हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि फैक्टरी के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो बड़ा बाजार इलाके का रहने वाला है।
कटकमदाग पुलिस थाने के प्रभारी डीके प्रजापति ने कहा कि घटना के बाद फैक्टरी को सील कर दिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा गया है। मृतकों की पहचान रंजीत ठाकुर और सुखदेव साव के रूप में की गई। दोनों बिहार के गया जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि घटना में कोई अन्य कार्यकर्ता घायल नहीं हुआ है।(भाषा)