अंबाला कैंट में डिफेंस कॉलोनी में रहने वाला यश कक्षा 11वीं का छात्र था। शुक्रवार रात को यश की बहन कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन खोल रही थी, लेकिन वह उसे खोल नहीं पाई और उसने अपने भाई को बोतल खोलने को दी।
यश ने अपने दांतों से ढक्कन खोलने की कोशिश की जो निकलकर उसकी श्वासनली में फंस गया। यश ने परिवार ने ढक्कन निकालने की कोशिश की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।