अग्रवाल ने कहा कि एक मंजिला इमारत कम आबादी वाले इलाके में हैं। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि विस्फोट में कोई जख्मी हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि हमें कोई शव या विस्फोट में जख्मी हुआ कोई व्यक्ति नहीं मिला है लेकिन हम अब भी पूरे स्थान की जांच कर रहे हैं। यह अफवाह है कि कुछ लोग इसमें जख्मी हुए हैं तथा हमने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि विस्फोट में 3 व्यक्ति जख्मी हुए थे।
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने आरोप लगाया कि ऑसग्राम के पिचकुडी धाल में स्थित पार्टी दफ्तर पर कुछ बदमाशों ने बम फेंके हैं। 2 अक्टूबर 2014 को भी बर्दवान कस्बे के खगरागढ़ में एक मकान में विस्फोट हुआ था जिसमें 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बाद में पता लगाया कि मारे गए दोनों व्यक्ति जमीयत उल मुजाहिदीन के थे, जो बांग्लादेश में सक्रिय हैं। (भाषा)