बेंगलुरु में बड़ा हादसा, बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, 7 की मौत

मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (09:53 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में देर रात एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 
 
टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।

बताया जा रहा है कि मृतकों में डीएमके विधायक वाय प्रकाश के बेटे करुणा सागर और बहू बिंदू भी शामिल है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी