लखनऊ। साइकल से बिहार जा रहे एक युवक की कार से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। उत्तरप्रदेश के पुलिस आयुक्त (दक्षिण) रईस अख्तर ने सोमवार को बताया कि 26 वर्षीय एक युवक शनिवार को साइकल से दिल्ली से बिहार जाने के लिए निकला था तभी शहीद पथ पर एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सगीर अंसारी के रूप में हुई है।