आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बस उड़ी के सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र (टीएफसी) तक पहुंच गई है। दोनों ओर से चलने वाली इस बस में कितने यात्री सवार हैं, यह दोपहर तक पता चल पाएगा। अप्रैल 2005 में शुरू हुई कारवां-ए-अमन बस सेवा से अब तक नियंत्रण रेखा के दोनों ओर से हजारों लोग यात्रा कर चुके हैं। (वार्ता)