पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में फिर तोड़ा सीजफायर, एक व्यक्ति घायल

शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (10:00 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी, पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलियां चलाईं, जिससे शुक्रवार को एक व्यक्ति घायल हो गया।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले में उरी के कमलकोट इलाके में गुरुवार शाम भारतीय चौकियों और गांवों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
 
 
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और ऐसे समय में पाकिस्तानी सैनिकों ने यह संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
 
दो दिन में पाकिस्तान ने 35 बार सीजफायर तोड़ा
पाकिस्तान भले ही शांति का राग अलाप रहा हो और भारत से बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की मांग कर रहा हो, लेकिन कल भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर सीजफायर उल्लंघन पर भी सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने दो दिन में 35 बार सीजफायर उल्लंघन किया है। सेना ने कहा कि इस सीजफायर उल्लंघन उचित जवाब देने के लिए तैयार हैं। आतंकवाद पर भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेताया और कहा कि आतंकियों की ट्रैनिंग फैक्ट्री का खात्मा कर दिया जाएगा।
 
 
इसके साथ ही खबर है कि जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है जिसमें से दो को मार गिराया है। कुपवाड़ा के बाबूगुंड इलाके में गुरुवार रात 9 बजे के करीब सर्च ऑपरेशन चलाया गया जो पांच घंटे बाद रात करीब दो बजे एनकाउंटर में बदल गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी