देहरादून। अब चारधाम तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड सरकार की ओर से पहली बार यात्रा पर आने वाले को बीमा कवर दिया जाएगा। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री परिसर में यदि किसी तीर्थयात्री की दुर्घटना में आकस्मिक मौत होती है तो मानव उत्थान सेवा समिति के सहयोग से मंदिर समिति बीमा की सुविधा देगी। इस राशि का भुगतान यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से किया जाएगा।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताते हुए ट्वीट करने के साथ ही बीमा कवर की भी जानकारी दी। हिन्दुओं का पवित्र चारधाम तीर्थस्थल होने की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचते हैं।