मुंबई। नासिक और मुंबई के बीच परिचालित होने वाली पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन (Panchvati Express) के डिब्बे शनिवार सुबह ठाणे के कसारा में अलग हो गए, हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिब्बे को आपस में पुनः जोड़े जाने में 40 मिनट लगे जिसके बाद रेलगाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हुई।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पंचवटी एक्सप्रेस नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से मुंबई के लिए रवाना हुई थी लेकिन मुंबई से लगभग 128 किलोमीटर दूर कसारा रेलवे स्टेशन पर इसके डिब्बे अलग हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेन सुबह करीब 8.40 बजे कसारा स्टेशन से निकल रही थी।