कांग्रेस को मुस्लिमों का झटका, टिकट नहीं तो वोट नहीं...

बुधवार, 15 नवंबर 2017 (16:53 IST)
- हरीश चौकसी
गुजरात में सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत से जुटी कांग्रेस के लिए सूरत के मुस्लिमों ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलने की खबरों के बीच लोगों का पारा चढ़ गया है। 

 
सूरत पूर्व के मुस्लिम बहुल क्षेत्र नानपुर में लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाकर विरोध किया। बैनर में लिखा है कि मुसलमान को टिकट नहीं तो मुसलमान का वोट नहीं। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस के मंत्री फिरोज मलिक के नेतृत्व में एक बैठक हुई थी, जिसमें चेताया गया था कि मुस्लिम व्यक्ति को टिकट देने की मांग उठ रही है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इलाके में बैनर लग जाएंगे।
बताया जाता है कि इस तरह के बैनर लगने के बाद कांग्रेस नेताओं के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं क्योंकि इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं। यदि मुस्लिम मतदाता नाराज हो गए तो कांग्रेस के लिए इस इलाके में मुश्किल खड़ी हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी