लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा से सटे दादरी के गांव बिसहड़ा में हुई अखलाक की हत्या और उसके बेटे को पीट कर घायल करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, जिस घर में गोमांस की बात कह कर अखलाक को पीट-पीटकर मार डाला गया था, वहां फ्रिज में रखा मांस गोमांस नहीं बल्कि बकरे का मांस था।
अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 'मेरी पूरी अच्छी जानकारी में और पर्याप्त परीक्षणों के बाद पहली नजर में यही लगता है कि मांस बकरे का है।' उन्होंने कहा कि और अधिक जानकारी फारेंसिक परीक्षण से ली जा सकती है।